
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के समाहरणालय में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने कर्मी राजेश कुमार की आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे कर्मठ सहयोगी, वन स्टॉप सेन्टर, जहानाबाद के केस वर्कर राजेश कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका आकस्मिक निधन कल, देर रात्रि हो गया है।
उन्होंने बताई कि राजेश कुमार अपने कार्यकाल में निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी सेवाएँ दीं, जिन्हें समाहरणालय परिवार सदैव याद रखेगा।
जिला पदाधिकारी, अलंकृता पाण्डेय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “अत्यंत दुःख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है। यह क्षति न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए अपूरणीय है। हम इस कठिन समय में उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
दिवंगत आत्मा के सम्मान एवं शांति के लिए, समाहरणालय परिवार के सदस्यगण के द्वारा 02 (दो) मिनट का मौन धारण किया गया।

