
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के मंडई वीयर परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग बिहार संतोष कुमार मल्ल एवं जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत मंडई वीयर परियोजना से अक्षादित्य / क्रियान्वित कार्य के प्रगति हेतु विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया । जिला पदाधिकारी ने बताई कि
प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग बिहार ने सर्वप्रथम मोदनगंज प्रखंड टंडवा बेतरनी अंतर्गत जलालपुर मौजा का निरीक्षण किया तथा टंडवा बेतरनी के रैयतो एवं भू स्वामीयो से मंडई वीयर परियोजना भूमि अधिग्रहण हेतु मुआवजे की राशि एवं कागजातो के लिए वार्तालाप किया । इसके अतिरिक्त ग्राम सकरौडा , शादीपुर , विमलपुर, बडकी अकोना एवं मिल्की का निरीक्षण किया । सभी स्थानों पर कैंप लगा हुआ पाया , प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग बिहार द्वारा अंचल अधिकारी मोदनगंज को निर्देश दिया कि भू स्वामी / रैयतो से भूमि अधिग्रहण हेतु सभी कागजात उपलब्ध कर कार्यालय को जमा करे ताकि ससमय मुआवजे का भुगतान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग बिहार द्वारा मंडई वीयर परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कुल 31.81 करोड़ स्वीकृति दे दी गई है, जो शीघ्र कागजातो को पूरा होते ही मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

प्रधान सचिव ने अंचल अधिकारी मोदनगंज को निर्देश दिया गया कि मंडई वीयर परियोजना अंतर्गत प्रभावित रैयतो को चलाए जा रहे कैंप में एल.पी.सी. त्वरित गति से निर्गत किया जाए। जिला पदाधिकारी ने बताई कि अर्जित भूमि के विरुद्ध मुआवजा प्राप्त करने हेतु प्रभावित रैयतों को नोटिस निर्गत किया जा रहा है साथ ही नोटिस वितरण किया जा रहा है। प्रधान सचिव ने कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देश दिया है कि वह सभी रैयतों/ भू स्वामीयो को तेजी से तामीला करवाएं एवं घर-घर जाकर नोटिस वितरण का काम जल्द से जल्द कराये। प्रधान सचिव के द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी जहानाबाद को निर्देश दिया गया कि निर्धारित कैंप स्थल पर ससमय उपस्थित रह कर त्वरित मुआवजा भुगतान की कार्रवाई नियम अनुसार करवाना सुनिश्चित करें, ताकि मंडई वीयर परियोजना कार्य संपन्न हो सके।

