आखिर कब अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना लेने वालों पर चलेगा सम्राट बाबा का बुलडोजर।

Breaking news News बिहार



अंचल अमीन आए थे अबैध कब्जा जमीन मापे ,लौटना पड़ा बैरग वापस।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी – बिहार में नई सरकार गठन होने पर,अबैध रुप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लेने वालों के खिलाफ लगातार कारवाई कर बुलडोजर से मकान तोड़ने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि बुलडोजर चलने से अबैध रुप कब्जा कर मकान बनाने वाले दहशत में हैं, लेकिन ज्यादा तर गरीबों पर ही बाबा का बुलडोजर दौड़ लगा रहा है। लेकिन यहां सवाल उठता है कि आखिर जो अमीर लोग अबैध रुप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना कु॑डली मार बैठे हैं, वैसे लोग पर सम्राट बाबा का बुलडोजर कब चलेगा।
इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पतिआवाॅ में अवैध रूप से कब्जा कर कुछ लोगों द्वारा पूर्व का पोखर को भरकर मकान बना कर सिंचाई एवं रास्ता को अवरूद्ध किया गया है, फलस्वरूप ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर को लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया था। अंचल अधिकारी ने आवेदन की सत्यता की जांच पंचायत राजस्व कर्मचारी द्वारा कराकर,मापी का तिथि निर्धारित किया। फलस्वरूप तीन सदस्यीय अंचल अमीन को मापी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
वही राज्स्व कर्मचारी गोपाल प्रसाद ने बताया कि अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर के पत्रांक 1843 दिनांक 24/11 के आदेश के अनुसार मापी हेतु अंचल अमीन संजय कुमार,आशा कुमारी एवं नारायण चौधरी के साथ पतिआवाॅ आए, लेकिन मापी नही किया जा सका। उन्होंने बताया कि मकान बना लिया गया मकान मालिक द्वारा नोटिस के उपरांत ही मापी की कार्रवाई करने की बात कही गई। फलस्वरूप बिना मापी किए हुए ही बैरग वापस लौटना पड़ा। वही उन्होंने बताया कि नोटिस की सुचना देने के उपरांत ही पुनः मापी का तिथि निर्धारित होने पर मापी की कार्रवाई होगी।
वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि गरीब या कमजोर यदि अबैध रुप से सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए होता, तो मापी की कार्रवाई होती, लेकिन अमीर लोग जब अबैध रुप से जमीन कब्जा किए हुए हैं, तो बिना मापी के ही अंचल अमीन को बैरग वापस लौटना पड़ा।