रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
घटना क्षेत्र के गाँव कल्लरपुर गुर्जर मार्ग की है। बताया गया है कि सोमवार की सुबह गाँव कल्लरपुर गुर्जर निवासी आशीष, सोनू, विशाल, टिंकू बाइक पर सवार होकर कस्बे में आ रहे थे जब वें रामपुर में अंधेरी बाग के पास पहुंचे तो कस्बे की ओर से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना पर राहगीर एकत्रित हो गए और आनन फानन में गम्भीर रूप से घायल चारों युवकों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर कार को कब्जे में ले लिया।