
फैसल 65 रन कि धुँआदार पारी खेलकर बने सेमी फाइनल के मेन आफ दा मैच
नानौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
नगर पंचायत चैयरमेन प्रतिनिधि अफज़ाल खान के नेतृत्व में किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर कराये जा रहे ननौता कप के सेमीफाइनल मैच में वार्ड नंबर 13नें वार्ड नंबर 11 को हराकर फाइनल में जगह बनाई। तय शुदा प्रोग्राम के तहत ननौता कप का पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें टॉस जीतकर वार्ड 11 के कप्तान अहमद सिद्दीकी ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए वार्ड 11 कि टीम कि ओर से अज़लान सिद्दीक़ी ओर फरमान कुरैशी कि बेहतरीन पारियो कि मदद से वार्ड 11 नें वार्ड 13 के सामने 15 खेल के बाद 185 रन का भारी भरकम लक्ष्य रखा रखा। जिसका पीछा करने उतरी वार्ड 13 कि टीम को पप्पू ज़ेदी के रूप में पहला झटका लगा। ओर पारी कि शुरुवात में बार्ड 13 कि टीम के लिए लक्ष्य को पार पाना मुश्किल लग रहा था। जिसे फैसला ओर आरिफ कि जोड़ी नें आसानी से प्राप्त कर लिया। फैसल नें 65 रन कि धुआँधार पारी खेलते हुए 185 रन का लक्ष्य प्राप्त किया। फैसला द्वारा अच्छी पारी खेले जाने पर कमेटी नें फैसल को मेन आफ दा मैच घोषित किया। वहीँ खेल मैदान में मौजूद वार्ड 13 के फरज़न्द चौधरी नें टीम को 551 रूपये नकद एवं फैसल को 251 का नकद इनाम सौंपा। इस दौरान नानौता देहात से प्रधान प्रतियाशी निसार खान, मौलाना असद अली, सभासद सादिक सैफी, सभासद शाहिद खान कालू, सभासद फराज़ सिद्दीक़ी,मास्टर शौक रज़ा आब्दी, मैच के दौरान अम्पायर दानिश मलिक एवं शाहिद अंसारी नें कि तो कमेंट्री मोहम्मद असलम, एवं स्कोरर कि भूमिका नौशाद अंसारी नें निभाई।
