
नानौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कक्षा 10 और 12 के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
यह बैठक नानौता स्थित मोहल्ला सरावज्ञान में नक्कल सैनी के आवास पर हुई। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए समाज के लोगों से घर-घर जाकर जानकारी देने की अपील की गई, ताकि इसे सफल बनाया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता फूलसिंह सैनी ने की, जबकि संचालन नाथीराम सैनी ने किया। इस दौरान फूलसिंह सैनी, बाबू रामपाल सैनी, मास्टर महक सिंह सैनी, नक्कल सैनी, डॉ. केपी सैनी, राकेश सैनी, धीरसिंह सैनी, धर्मवीर सैनी, राजकुमार सैनी, जनरल सिंह सैनी, पूरन सिंह सैनी, शितान सिंह सैनी, रामकिशन सैनी और राजकुमार सैनी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
