दो दिवसीय यांत्रि की करण सह किसान मेला का हुआ शुभारंभ

Breaking news News बिहार


मनीष कुमार मोतिहारी


जिले में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह किसान मेला का आयोजन कृषि विभाग के प्रांगण में किया गया। इसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त ने किया। मेले में कृषि से जुड़े 91 प्रकार के यंत्र किसानों को सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके लिए विभाग ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, जिसमें 5303 किसानों ने आवेदन किया था।1492 आवेदन स्वीकृत किए गए, जिन्हें 3268400 रुपये यंत्रों की स्वीकृति प्रदान की गई। जिला यांत्रिकरण पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि किसान सभी प्रकार के कृषि यंत्रों की कीमत का भुगतान करते समय प्रदान करेंगे। अनुदान की राशि लाभुकों को उनके डीबीटी खाते में भेज दी जाएगी।कृषि यंत्र बैंक खोलने के लिए 20 किसानों को चयनित किया गया है, जिन्हें करीब 1 करोड़ 30 लाख के कृषि यंत्र खरीदने की स्वीकृति मिली है। किसान मेले में कृषि यंत्र खरीद सकते हैं और उन्हें यंत्र खरीदने का परमिट 20 दिनों तक वैध रहेगा।