चंपारण की खबर:: विश्व की सबसे ऊंची’ सहस्त्रलिंगम ‘ की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में, डीएम व एसपी ने लिया जायजा

Breaking news News धर्म बिहार शहरनामा


कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण परिसर में सहस्त्रलिंगम की स्थापना 17 को, सुरक्षा व विधि व्यवस्था का दिया निर्देश


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।


पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण परिसर में आगामी 17 जनवरी को ‘ सहस्त्रलिंगम’ की प्राण प्रतिष्ठा भव्य कार्यक्रम के बीच होनी है। जिसको लेकर  जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सुरक्षा मानकों सहित विधि- व्यवस्था का संपूर्ण परिसर में भ्रमण कर जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी का समीक्षा करते हुए स्थानीय प्रशासन को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।


दूरदराज से पहुंचेंगे यहां श्रद्धालु, किसी तरह की नहीं हो असुविधा: डीएम


     जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालुगण आएंगे। जिनको दर्शन में कोई असुविधा नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। स्थानीय प्रशासन को भीड़ नियंत्रण एवं सुगम यातायात की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया ।


पार्किंग की होगी व्यवस्था


इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पार्किग व्यवस्था होने की बात कही। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित कर  वहां पर फ्लैक्स लगा दें।
डीएम ने भ्रमण के दौरान वहां उपस्थित आम नागरिकों से भी फीडबैक लिया। भ्रमण के दौरान चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,  कल्याणपुर के बीडीओ, कल्याणपुर थाना प्रभारी सहित प्रोजेक्ट अभियंता भी उपस्थित थे।