चंपारण की खबर::13 अप्रैल 1699 को गुरू श्रीगुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना किए : राधामोहन सिंह

Breaking news बिहार



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।

सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह आज श्रीगुरु सिंघ सभा, गांधीनगर गुरुद्वारा मोतिहारी में खालसा पंथ का 325 वां स्थापना दिवस महान् बैशाखी समागम में शामिल हुए और मत्था टेका। उक्त अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस पर्व से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हिंदु कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह के बाद बैशाख का महीना आता है। वही, वैशाख माह के पहले दिन को बैशाखी कहा गया है। बैसाखी के दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 1699 के दिन सिख पंथ के 10 वें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, इसके साथ ही बैशाखी को मनाना शुरू किया गया था। इसके अलावा बैशाखी के दिन से पंजाबी नए साल की शुरुआत भी होती है। श्री सिंह ने कहा कि अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैशाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाऐं देता हूं।