महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बैंड बाजों व आकर्षक झांकियों के साथ श्री जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को सकल दिगम्बर जैन समाज एवं कार्यकारिणी समिति के तत्वाधान में मौहल्ला महाजनान में स्थित श्री दिगम्बर जैन सरनीमल (छोटा) मंदिर के 6 दिवसीय वार्षिक रथ महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित किया गया। तदोपरांत श्री जी की रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा में श्री जी के जीवन से ओतप्रोत झांकियां और अंत में रथ में विराजमान श्री जी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। बैंड बाजे धार्मिक धुन बजाकर वातावरण को धर्ममय बना रहे थे। श्रद्धालुओं ने रथयात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया। रथयात्रा नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए जैन बाग में पहुँची जहां श्रद्धालुओं ने श्री जी का जलाभिषेक करने के बाद ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रधान मनोज जैन, निपुण जैन, संजय जैन, अभिषेक जैन, वीरेंद्र जैन,प्रदीप जैन, अनुराग जैन, शशांक जैन, पवन जैन, विपुल जैन, अरविंद जैन, अंशुल जैन, भूपेंद्र जैन, राहुल जैन आदि सहित समाज की महिलाओं व पुरुषों का सहयोग रहा।