रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/कस्बे के मोहल्ला कायस्थान स्थित श्रीराम बस्ती में मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह प्रमुख उत्सवों में से एक के तहत खिचड़ी आयोजन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्त।


ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में हुआ, जहां समाज के सभी वर्गों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम में आरएसएस के जिला सह सेवा प्रमुख राजू जी ने बौद्धिक रखते हुए कहा कि जिस प्रकार खिचड़ी में गाजर, आलू, टमाटर, मटर और गोभी जैसे विविध पदार्थ एक होकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं, उसी प्रकार समाज की हर जाति और वर्ण मिलकर एक सशक्त व संगठित हिंदू समाज का निर्माण करें—आज इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, जो नई ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रत्येक परिवार से थोड़ी-थोड़ी सामग्री एकत्र कर सामूहिक खिचड़ी बनाई गई, जिसे स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। कार्यक्रम में आरएसएस सह संघचालक राकेश, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अनु. मोर्चा साहब सिंह कोरी, मंदिर पुजारी दिग्विजय भारद्वाज सहित विनोद, देवांश, वेदांश, कुलबीर, जितेंद्र, प्रदीप और मनोज शर्मा, सुंदर उपस्थित रहे।