सहकारिता तथा वन पर्यावरण एवं जलवायु म॑त्री डॉ प्रमोद कुमार सम्हाला पद भार।

Breaking news News बिहार



गृह जिले के दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष की उपस्थिति में गरिमा -पूर्ण वातावरण में सम्भाला पद।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -जिले के निवासी सहकारिता तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने आज गरिमा-पूर्ण वातावरण में विभाग में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके गृह क्षेत्र से आईं सैकड़ों ग्रामीण महिलाएँ, विशेषकर गरीब, दलित एवं वंचित वर्ग की माताएँ भी उपस्थित रहीं। उनकी उपस्थिति ने कार्यभार ग्रहण समारोह को भावुक और ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व डॉ. चंद्रवंशी ने महावीर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की, जिसके बाद विभाग परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार, संकल्प और शंखनाद के साथ नई जिम्मेदारी की शुरुआत की। इस अवसर पर भावुक होते हुए डॉ. चंद्रवंशी ने कहा— “यह कुर्सी मेरे लिए सत्ता नहीं, बल्कि सेवा का अवसर है। यह सचिवालय गरीब, दलित, महिला, युवा, छात्र, मजदूर और किसानों का है। उनकी भागीदारी और आशीर्वाद के बिना कोई भी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं हो सकती।”
आगे अपने संबोधन में डॉ. चंद्रवंशी ने कहा— “सहकारिता की भावना समाज को जोड़ने की शक्ति है। हमारा लक्ष्य है कि बिहार की सहकारी संस्थाएँ पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मजबूत हों, किसान सशक्त बनें, स्वयं सहायता समूहों को मजबूती मिले, और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बिहार देश में एक उदाहरण बनकर उभरे।”


कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और ग्रामीण लोगों ने कहा कि यह क्षण उनके लिए गर्व और सम्मान का है, क्योंकि आज गाँव का बेटा राज्य के महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहा है। कार्यभार ग्रहण के बाद डॉ. चंद्रवंशी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और विभागीय कार्ययोजना, प्राथमिकताओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए। साथ में कांती देवी, मुनिया देवी, गोरी देवी, माला देवी , मरछु दास, राजदेव दास, लष्मी देवी,
शरत चंद्र संतोष , अनिल ठाकुर , विजय सत्कार, संतोष चंद्रवंशी, एवं सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।