परिभ्रमण से बच्चों को मानसिक तथा बढ़ती है एतिहासिक ज्ञान-व॑दना
जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
रतनी– शिक्षा के साथ साथ एतिहासिक एवं मानसिक विकास बच्चों को अतिआवश्यक है।केवल स्कूली शिक्षा से बच्चों का विकास संभव नहीं है। बच्चों को एतिहासिक ज्ञान तथा मानसिक विकास अतिआवश्यक है।
इसी कड़ी में आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय शकूराबाद के बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु प्राचार्य आनंद कुमार के नेतृत्व में वर्ग आठवां के सभी छात्र-छात्राएं को नालंदाख॑डहर, राजगीर, पावापुरी एवं बोधगया बुद्ध की ज्ञान स्थली के लिए ले जाया गया।
वही शैक्षणिक परिभ्रमण के उपरांत स्कूल के प्रबंधक प॑कज कुमार ने बताया कि प्रति वर्ष मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय की ओर से परिभ्रमण के दौरान प्रकृति बनावट तथा ऐतिहासिक महत्व को बताया एवं जानकारी कराने का प्रयास किया जाता है।
वही उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा के साथ साथ ज्ञानवर्धन हेतु बच्चों को परिभ्रमण अति आवश्यक है। परिभ्रमण से बच्चों को मानसिक, एतिहासिक, तथा वहां के लोगों को रहन सहन की जानकारी प्राप्त होती है। तथा बच्चों में सम्पूर्ण विकास की क्षमता में वृद्धि होती है।
परिभ्रमण में स्कूल के सभी शिक्षक तथा शिक्षिका के साथ साथ दिग्विजय कुमार, देव नारायण शर्मा, दीपू कुमार, जयप्रकाश शर्मा ,अजीत कुमार,
रीता रंजन, बीना सिंह भी शामिल रहे।