श्री सूर्य भगवान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू, निकाली कलश शोभा यात्रा

Breaking news धर्म बिहार



अरवल करपी प्रखंड क्षेत्र के नगवां गांव में शनिवार को नौ दिवसीय श्री सूर्यभागवान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शनिवार को विराट कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया जिसमें लगभग 551 महिला पुरुष ने भाग लिया कलश यात्रा नव निर्मित सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञ स्थल से हुसैनी विधा गाँव भ्रमण करते हुए पुरैनिया मोड़ मिलानपर लोदीपुर बारा बनौली खिरीमोर जीवनवीघा गौसगंज महुअरी बशंतवीघा होते हुए समदा पुनपुन नदी तट पहुंची जहां स्वामी राकेश मिश्रा जी महाराज के सानिध्य में
अयोध्या धाम से आएआचार्य प्रेम नारायण बाजपेई आचार्य रामनिवास ओझा ने जल भरी का कार्य पूर्ण किया गया। प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं भगवान शंकर,राम, लक्ष्मण हनुमानजी की आकर्षक झांकी निकाली गई। जो आकर्षण का केंद्र बना रहा आकर्षक झांकी का नेतृत्व समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित ने किया इस मौके पर डॉ ज्योति ने यज्ञ को सफल बनाने के लिए सभी से अपील की। शोभा यात्रा के आगे- आगे बैंड बाजा घोड़े के साथ रथ पर स्वामी राकेश मिश्रा जी महाराज विराजमान थे। वही कलश यात्रा में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था काफी सराहनीय रही।


श्रद्धालुओं ने अपने कलश में पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर वापस पहुंचकर कलश की विधिवत स्थापना कराई। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार
ने बताया कि कलश शोभा यात्रा में लगभग 551 महिला पुरुष ने कलश उठा रखे थे। नगवां सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित श्री सूर्य भगवान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में यज्ञ स्थल पर स्वामी जी महाराज के द्वारा भगवान सूर्य नारायण की कथा से समाज का आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेंगे। इसे लेकर गांव व इलाके में भारी उत्साह का वातावरण है।
यात्रा में शामिल महिला व पुरूष श्रद्धालु पीले लाल वस्त्र पहनकर भक्तिमय गीत गा रहे थे। यात्रा में शामिल श्रद्धालु डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर थिरक रहे थे। कलश यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष ने कलश उठाकर अपने को धन्य पा रहे थे। इस मौके पर
सचिव सुरेंद्र राम कोषाध्यक्ष सुरेश मांझी रणधीर पटेल प्रमोद राम राजकिशोर पंडित जय राम मांझी शिव शंकर मांझीआदि उपस्थित थे।