अरवल जिले में करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव सिंहा के द्वारा स्थानिये पंचायत मे हर घर में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि एक जून दिन शनिवार को अपने घर में जितने भी वोट देने वाले लोग हैं उनके साथ पंचायत के दक्षिणवरी मठीया मे पहुंच कर महिला नौजवान बुजुर्ग को यह संदेश दिया और कहा की मतदान खाना खाने से पहले लाइन में लगकर मतदान कर ले क्योंकि 7 से मतदान कार्य शुरू हो जाती है जितने सुबह जाएगा मतदान करने उतने ही आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाता है वैसे-वैसे भीड़ लग जाती है और मतदान करने से अच्छे देश के लिए संदेश जाएगा क्योंकि पिछले बार अरवल जिले का मतदान जो हुआ बहुत कम हुआ था l
इस बार हर्बल जिले में 100 पर्सेंट मतदान करने की आवश्यकता है l जो आपके घर के सदस्य बाहर मे रहते हैं उनको भी अपने घर मतदान महापर्व में आकर मतदान करें l करपी के पंचायत समिति सदस्य परशुराम कुमार के अलावा ग्रामीण जनता मौजूद रहे