*असरफ आलम केसरिया(पूर्वी चंपारण)*
लोकसभा के चुनावी दौरा में शनिवार को पहली बार केसरिया के सम्राट अशोक भवन में एनडीए गठबंधन की बैठक स्थानीय विधायक शालीनी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में निवर्तमान सांसद सह प्रत्याशी राधामोहन सिंह, सहित एनडीए गठबंधन के अन्य राजनीतज्ञ मौजूद थे। वहीं इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता धारदार बनेगा तभी मतदाता का वोट मूझे मीलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि आज मोदी के राज में जो देश का विकास दस साल में हुआ है यदि पहले हुआ रहता तो आज देश कहां से कहां पहुंचा होता।पहले हमारा देश सम्पन्नता के मामले में दसवें स्थान पर था आज पांचवें स्थान पर है और आगे दूसरे तिसरे स्थान पर पहंचेगा वहीं 2047 मे अपना भारत पहले स्थान पर पहुंचेगा। वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि केन्द्र मे जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तब संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी को भारत रत्न दिया।जबकि विपक्ष ने अपने परिवार और खानदान को ही भारत रत्न दे दिया।अभी हमारी सरकार डिजीटल संबंध कर रहा है।और इसी कारण से इतना दिन अलग रहते हूए जब एक साथ हुए हैं तो पूरे बिहार में हम देख रहे हैं एकजूटता के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ता अपने हथियार पर पॉलिस लगाकर दूश्मन को समाप्त करने के लिए अग्रीम मोर्चे पर खड़ा है।हमारी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देने में विश्वास नहीं करती है।यह निचले तबके के कार्यकर्ता को सीढ़ी बाई सीढ़ी चढ़ाकर आगे बढ़ाने का काम करती है। वहीं उन्होंने कहा कि इतना बड़ा तोपखाना मेरे पास है तो निश्चित रूप से दूश्मन भस्मीभूत होगा।अगर नितिश और मोदी न होते तो देश रशातल मे चला गया होता। वहीं विधान परिषद सदस्य डॉ0 प्रो0 विरेन्द्र नारायण यादव ने भोजपुरी अंदाज में कहा कि सभी लोग एकजुट होकर एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करे और नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करने का संकल्प ले। वहीं स्थानीय विधायक शालीनी मिश्रा ने कहा कि हमलोग एनडीए गठबंधन एकजुट थे हैं और रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जितना काम किया है उनकी जो दूरदर्शिता बिहार में रही है।उसकी वजह से जो बिहार और चंपारण में विकास हुआ है यह अतूल्नीय है।और केन्द्र में एनडीए की सत्ता होने जा रही है और बिहार में हमारी सत्ता है और केन्डीडेट भी सत्ताधारी पक्ष से होता है तो विकास की गति दश गुना अधिक तेजी से बढ़ेगी और चंपारण समेत बिहार और देश का समुचित विकास होगा। वहीं इस बैठक को भाजपा के वरिष्ठ नेता मयंकेश्वर सिंह,जदयू प्रदेश महासचिव सुनिल भूषण ठाकुर,युवा जदयू जिलाध्यक्ष दिव्यांश शेखर, मोतिहारी नगर परिषद के उपसभापति लालबाबू गुप्ता,जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शोभा सिंह,प्रखंड अध्यक्ष मो0 ईशाक आजाद, संग्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष श्री भगवान दूबे, कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष मुक्ति नारायण सिंह, जदयू जिला महासचिव अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खां, सचिन सिंह,पिन्टू सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश यादव, भाजपा नेता आनंद सिंह, अभिनाश सिंह,सैयद मोहम्मद इम्तियाज,भोला सिंह,सरोज मिश्रा, प्रमोद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।