एक दिन बाद में चप्पल के निशान पर मीली शव।
पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अईरा के तालाब में एक छात्रा की शव की खबर मिलते ही अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। बताया जाता है कि इ॑टर की छात्रा सलोनी कुमारी उम्र करीब 17 वर्ष पिता मुन्ना कुमार ग्राम अईरा थाना शकूराबाद बीते बृहस्पतिवार को सुबह करीब आठ बजे साग लेने के लिए खेत में गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग खोजबीन शुरू कर दिया।आज शुक्रवार को छात्रा की चप्पल गांव से पश्चिम तालाब के किनारे मिलने पर लोगों ने तालाब के गढ़े पानी में सरसरी निगाह से देखा तो छात्रा की बाल पर नजर पड़ते ही लोग पानी से सलोनी की शव को बाहर निकाला।शव को बाहर निकालते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर शकूराबाद थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह पहूंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि सलोनी कुमारी उम्र करीब 17 वर्ष साग लेने के लिए खेत में गई थी,जो साग को धोने के क्रम में पैर फिसल जाने से हो सकता है कि गढ़े पानी में चले जाने के फलस्वरूप मौत हो गई है। वही उन्होंने बताया कि मृतक के पिता मुन्ना कुमार के लिखित आवेदन पर ओ डी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही परिजनों में चित्कार मच गया है सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।