– प्रबंध विज्ञान विभाग का तीन दिवसीय जागरूकता शिविर संपन्न
मोतिहारी / राजन द्विवेदी । महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की प्रबंध विज्ञान विभाग की ओर से चल रही तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर संपन्न हो गया। शहर अंतर्गत बलुआ टाल स्थित विभागीय परिसर में केंद्र सरकार की विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से प्रायोजित तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को प्रबंध विज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ. कमलेश कुमार शिविर की शुरूआत करते हुए अनुसंधान एवं अनुसंधान संस्थान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही उद्यमिता के लिए अनुसंधान विकास, अनुसंधान संस्थान व उनके कार्यक्रमों को भी छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया। उन्होंने अनुसंधान को उद्यमिता की सफलता का कुंजी बताया। कहा कि एक उद्यमी के रूप में सीखते रहें और बढ़ते रहें। नई चुनौतियों का सामना करें और व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के अवसरों की भी तलाश करें। प्रबंध विज्ञान विभाग की पूर्ववर्ती छात्रा सह सेनेटरी हेल्थकेयर कंपनी की सीओ आभा शर्मा ने छात्र-छात्राओं के बीच अपने अनुभव साझा किए। साथ ही बाजार में व्यवसाय के लिए मौजूद अवसरों पर भी चर्चा की। उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति को उद्यमिता के लिए आवश्यक बताया। विभाग की अतिथि प्राध्यापक डॉ. स्नेहा चौरसिया ने उद्यमिता के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही उद्यमिता के लिए बैंक व वित्तीय संस्थानों के योगदान को भी बताया। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठानेउ का आह्वान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस बीच उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा योजना संबंधित पूछे गए कई प्रश्नों का जवाब भी दिया। अंतिम सत्र में छात्रा-छात्राओं ने आयोजित तीन दिवसीय शिविर पर अपनी राय दी। उन्होंने शिविर को ज्ञानवर्धक व उत्साहित करने वाला कार्यक्रम बताया। शिविर का संचालन प्रबंध विज्ञान विभाग के फोर्थ सेमेस्टर के छात्र उत्सव जनप्रिय ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अलका ललहाल ने किया। मौके पर विभाग के प्राध्यापक के अलावा सौरभ द्विवेदी, अंजली शर्मा, श्रुति कुमारी, स्नेहा कुमारी, कुमार नमन, पल्लवी कुमारी, अमन कुमार, आकाश कुमार, विवेक आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।