
बिहार सरकार बार-बार बोल रही है कि सात निश्चय योजना में नल जल योजना सभी घरों तक पहुंच चुका है लेकिन यह योजना सिर्फ कागज में ही सभी घरों में पहुंचा है। अगर देखा जाए तो मुजफ्फरपुर जिले में ऐसे बहुत सारे पंचायत हैं जिसमें अभी तक नल जल योजना का पाइप तक नहीं लगा है इसी कड़ी में कोल्हुआ पैगंबरपुर पंचायत है जहां पर एक एक वार्ड का चार-चार टुकड़ा अलग-अलग बसा हुआ है जिस में किसी एक टुकड़ा में नल जल लग चुका है और तीन टुकड़ा में अभी तक पाइप का भी दर्शन नहीं हुआ वहां के वार्ड से बात करने से उनका कहना है कि सरकार का गलती है दो नंबर वार्ड के वार्ड से बात हुआ तो उनका साफ-साफ कहना है कि मेरा कोई गलती नहीं है सब सरकार का गलती है सब सरकार का गलती है आखिर जब सरकार यह जान रही है कि हम हर घर तक नल का जल नहीं पहुंच पाए हैं तो यह झूठा ढोल पीटने से क्या लाभ सिर्फ बिहार के जनता को मूर्ख बनाने के लिए सरकार बनी है अगर मूर्ख नहीं बना रहे हैं तो सभी घर तक जल पहुंचने का कार्य को पूर्ण किया जाए अगर सरकार के तरफ से कार्य पूर्ण हो चुका है तो इसमें दोषी जो है सरकारी अधिकारी या मुखिया या वार्ड तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए आखिर ऐसा कब तक चलेगा गरीब जनता का वोट लेकर सिर्फ नियम और कानून ही बनाया जाए जनता को कोई लाभ नहीं पहुंचे बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ ऐलान कर दिया है कि अगर नल जल में कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी सिर्फ ऐलान किए हैं की कार्रवाई वाकई में होगी आगे आगे देखते हैं होता है क्या?
