
पड़ रहा कड़ाके की शीत लहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी जारी किया निर्देश।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी ने पड़ रहे कुहासा एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए निजी एवं सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 8/1 तक बढ़ा दिया है।
जिला पदाधिकारी के आदेश संख्या 15 दिनांक 5/1 के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में अगले 8/1 तक वर्ग आठ तक के बच्चों के लिए सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रखने हेतु निर्देश जारी किया गया है।
वही उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट रूप आदेश में निर्देशित किया है कि जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं तापमान में सुबह-शाम को भारी गिरावट आई है, जिससे बच्चों को प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वही वर्ग 9 वीं तथा उसके उपर पढ़ने वाले बच्चों का 10-30 से 3-00 बजे तक स्कूल खुले रहने का निर्देशित किया गया है।
