आग ने किसान की धान की पुंज सहित तीन बिघे की पुआल को जलाकर हजारों रुपए की सम्पत्ति को अपने आगोश में ले किया खाक।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -आग की कहर से किसानों की नींद उड़ गई है । किसान चिंतित हैं कि कब किसके खलिहान में आग लग जाएंगी, और धान जलकर राख हो जाएगी, कोई बता नहीं सकता। चुकी बीते दिनों रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुडिला और मिजार्पुर में किसानों की मेहनत की कमाई जलकर खाक हो चुका है।
इसी कड़ी में बीते गुरुवार की शाम करीब सात साढ़े सात बजे परसबिगहा थाना क्षेत्र के सहवाजपुर निवासी टुटु शर्मा के खेत में रखा करीब एक बिघा की धान सहित पुंज तथा करीब तीन बिघे की दमाई की हुई पुआल में आग लग गई और देखते देखते हजारों रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।
वही आग की लपट देख ग्रामीण भी दौड़कर आएं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
हालांकि आग की खबर लगते ही अग्नि शमन पहुंच आग पर काबू पाया,तब तक देर हो चुकी थी, और हजारों रुपए की धान सहित पुआल जलकर राख हो चुका था।
वही पिड़ित किसान टुटु शर्मा ने बताया कि एक बिघा जमीन का धान सहित पुंज था और तीन बिघे की दौनी हो गया था,नही तो सारा धान जलकर राख हो जाता।
वही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ नशेड़ी टाइप के लोग अकसरहा इधर आकर नशा का सेवन भी करता है, परंतु कोई बोलने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि एक युवक को जाते हुए देखा है,चुकी आग की लपट जैसे ही देखा तो दौड़कर शोर मचाते हुए आया, और एक युवक को जाते हुए देखा। मुझे शक है कि गांजा वैगरह पीने के क्रम में आग लग गई, जिससे मेरा हजारों रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।