बढ़ते शीतलहर से कड़ाके की ठंड में बेसहारा एवं दिव्यांग जनों के बीच किया गया कम्बल वितरण।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला में शीतलहर से बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी, अलंकृता पाण्डेय के निर्देश के आलोक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ,जहानाबाद , पूनम कुमारी एवं सहायक निदेशक ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण जहानाबाद, विजेता रंजन ने गांधी मैदान स्थित बुनियाद केंद्र में दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों के बीच 85 से ज्यादा कंबल का वितरण किया ।
पुनम कुमारी ने बताई कि जिले में अब तक 400 से ज्यादा कंबलों का वितरण ,वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत किया जा चुका है।
कार्यक्रम के तहत ठंड के दौरान असहाय बेसहारा लोगों के लिए ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण पूरे जिले में कराया जा रहा है।जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वंचित वर्गों के बीच प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरण करने का निर्देश दिया गया है एवं इसी के तहत लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है।


जिले में दिव्यांगजनों , वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं एवं सामाजिक उत्थान के अन्य योजनाओं के लाभ सुगमता से प्राप्त हो इसके लिए बुनियाद केंद्र, जहानाबाद वन स्टॉप सेंटर की तरह उपयोग में लाया जा रहा है, जहां पहुंचकर जिलावासी न केवल समाज कल्याण की योजनाओं यथा पेंशन ,परिवार लाभ योजना, संबल योजना के तहत सहायक उपकरण, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का लाभ प्राप्त कर रहे हैं बल्कि बुनियाद केंद्र को कोर/ मुख्य सेवाएं यथा फिजियोथैरेपी ,स्पीच थेरेपी, परामर्शन ,श्रवण एवं नेत्र जांच जैसी सुविधाएं भी प्राप्त कर रहे हैं।