
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
चोर के कब्जे से एक ट्रेक्टर की हाईड्रोली की लोहे की पट्टी व 770 रुपये बरामद किये है।
थाना पुलिस ने चोरी की घटना मे एक चोर को गिरफ्तार किया। दिनांक 30.10.2025 को अज्ञात चोर द्वारा महिन्द्रा 265 ट्रेक्टर से एक बैटरा हिच व एक हाईड्रोली की पट्टी चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना नानौता पर मु0अ0सं0 264/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। वही दूसरी घटना मे दिनांक 20.11.2025 को वादी की तहरीर पर बाबत अज्ञात चो मस्जिद मे बने वादी के कमरे मे रखी अलमारी का ताला तोडकर रूपये निकाल ले जाने के संबंध में थाना नानौता पर मु0अ0सं0 292/25 धारा 305 (ए) बीएनएस मे पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में वाछिंत चल रहे नानू पुत्र इशाक निवासी मौ० शेखजादगान कस्बा व थाना नानौता जनपद सहारनपुर को पुलिस टीम द्वारा नानौता रेलवे स्टेशन रोड सडक किनारे से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 264/25 धारा 303 (2) बीएनएस व मु0अ0सं0 292//25 धारा 305 (ए) बीएनएस मे धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धी की गयी।
अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी का विवरणः-म
एक ट्रेक्टर की हाईड्रोली की लोहे की पट्टी संबंधित मु0अ0सं0 264/25 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस व 770 रुपये संबंधित मु0अ0सं0 292/25 धारा 305 (ए)/317 (2) बीएनएस
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 रोहताश, हैड कास्टेबल नीरज सिंह, हैड कास्टेबल अनुज कुमार मौजूद रहे।
