
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
जिला महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष के कार्यालय पर संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी गई।कॉंग्रेस महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमारे देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है।हम सभी को बाबा साहब की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए और उनके संविधान का सम्मान करते हुए उसका पालन करना चाहिए।
श्वेता सैनी ने कहा कि शिक्षित और संगठित नागरिक देश को शक्तिशाली और विकसित बनाते हैं।यही बाबा साहेब की शिक्षा है।उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का पालन करती है। इस दौरान निशात,इरम,सबा,राखी, पूजा,प्रीति आदि मौजूद रहे।
