शेखपुरा वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर वाहनों की उपलब्धता को लेकर बैठक की गई

Breaking news

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले के अपर समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिलें में वाहनों की उपलब्धता को लेकर समाहरणालय के मंथन सभागार में बैठक आयोजित की गई लोकसभा आम चुनाव में निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार चुनाव में वाहनों की उपलब्धता व मतदान केंद्रों के निरीक्षण के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये रूट चार्ट के हिसाब से वाहनों की माॅनिटरिंग भी की जाएगी सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पर्याप्त सुविधा व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन सारी तैयारी करने में जुटा हुआ है आगामी चुनाव में कुल 944 वाहनों की आवश्यकता होगी जिसमें बस पिकअप स्काॅपियों ट्रक आदि शामिल है सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान कर्मियों सुरक्षा बलों के लिए मतदान केंद्रों तक जाने के लिए निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार वाहनों के पहुंचाने के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है मुख्यालय से पोलिंग बूथ तक पहंचाने के लिए मुख्य सड़कों की दूरी मुख्य सड़क से पोलिंग बूथ की दूरी दर्शायी गई है इसकी माॅनीटरिंग भी जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय से की जायेगी पोलिंग बूथों के लिए लगायें गए सभी प्रकार के वाहनों की फीडिंग का कार्य वाहन के नोडल पदाधिकारी की देख-रेख में की जाएगी परिवहन विभाग द्वारा चुनाव में अधिग्रहण किए गए वाहनों का किराया इस बार वाहन स्वामी के खातों में दिया जायेगा इसके लिए वाहनों के अधिग्रहण के समय से ही वाहन स्वामियों से खाता भी लिया जा रहा है उक्त बैठक में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा एवं बरबीघा के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी इत्यादि उपस्थित थें।