शेखपुरा उपमुख निर्वाचन पदाधिकारी मुंगेर प्रमंडल की अध्यक्षता में ओठमा विद्यालय में लोकसभा आम निर्वाचन अपने मताधिकार स्वीप के प्रति जागरूक की गई

Breaking news

रंजन कुमार ब्यूरो शेखपुरा

शेखपुरा जिले के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मुंगेर प्रमंडल मुंगेर की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्याालय ओठमा में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई इस अवसर पर उपस्थित लोगो को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए 19 अप्रैल को न केवल स्वयं मतदान करने को बल्कि अपने आसपास के लोगो को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई इस अवसर पर स्वीप गतिविधि के तहत ही शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा गीत संगीत एवं अभिनय के माध्यम से मतदान करने की बारीकियों को प्रस्तुत किया गया उक्त कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखपुरा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शेखपुरा के साथ-साथ आगनबाड़ी सेविका सहायिका जीविका दीदी एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण भी उपस्थित रहे वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस क्रम में उनके द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया गया।