मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
बिहार अपर पुलिस महानिदेशक ( अभियान ) के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले सुरक्षा बलों मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नक्सल प्रभावित ( आईइडी प्रभावित) क्षेत्रों में चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त होने वाले सुरक्षा बलों के द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के मद्देनजर टीओटी कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर पु०अ०नि० महेश कुमार रजक ने आइईडी प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया। वहीं रक्सौल अनुमंडल सभागार में मास्टर ट्रेनर पु०अ०नि० सुबोध कुमार सिंह ने निर्धारित तिथि एवं समय को उनके आवासन स्थल पर ससमय उपस्थित होते हुए प्रतिनियुक्त होने वाले सुरक्षा बलों को बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएसएपी , सीएपीएफ व सीओपीवाई बलों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में रक्षित कार्यालय, पुलिस कार्यालय, पुलिस केन्द्र, मोतिहारी एवं रक्सौल अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया। एसपी ने कहा कि आसन्न लोक सभा चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए मोतिहारी पुलिस प्रतिबद्ध है।