ननौता सहारनपुर उत्तर प्रदेशयुवक ने खाने का समान समझकर जहरीला पदार्थ खाया। ननौता में हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर उपचार जारी.

Breaking news News उत्तरप्रदेश




ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार


सहारनपुर के ननौता में एक 35 वर्षीय युवक ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक ने इसे खाने का समान समझ लिया था। उसकी हालत गंभीर होने पर इस तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह घटना ननौता के मोहल्ला सरावज्ञान, ओलरा रोड स्थित कालोनी में हुई। युवक की पहचान सोनू के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सोनू के घर में रखें जहरीले पदार्थ को अनजाने में खा लिया। जब युवक की हालत अचानक बिगड़ने लगी, परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, फिलहाल सोनू का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है,