
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर आज जिला उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतगणना कार्य के लिए चिन्हित किए गए एस कॉलेज मोतीहारी केंद्र का आज भ्रमण कर वहां चल रही तैयारी का जायजा लिया। बता दें कि एमएस कॉलेज मोतिहारी मतगणना केंद्र पर मोतिहारी, गोविंदगंज, हरसिद्धि, केसरिया, कल्याणपुर एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जानी है। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी एवं भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में काउंटिंग हाल की अद्यतन स्थिति देखी गई। मतदान के बाद मतगणना केंद्र पर आने वाले ईवीएम के कलेक्शन सेंटर एवं गाड़ियों के पार्किंग स्थल सहित सुगम यातायात संचालक को लेकर रूट चार्ट का निरीक्षण किया एवं जरूरी निर्देश दिया।
