गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा गांव,मची भगदड़।पुत्र ने पिता को जमीनी बिवाद को लेकर किया ताबड़तोड़ फायरिंग,चार गोली लगी,पी एम सी एच रेफर।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले से एक बड़ी ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में भगदड़ मच गया। पुत्र ने पिता पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया फलस्वरूप पिता को चार गोली लगी को बुरी तरह से घायल को पी एम सी एच रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रबिगहा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब जमीनी बिवाद को लेकर अचानक पुत्र ने पिता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया।


वही बताया गया है कि मिश्र बिगहा निवासी गोबिंद यादव के पुत्र राजू यादव को, पुत्र सन्नी कुमार ने अचानक गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर बुरी तरह तरह घायल कर दिया, जिसे चार गोली राजू यादव को लगी।
वही राजू यादव की पत्नी का॑ती देवी ने बताई कि मेरे पति राजू यादव दो शादी की है,पहली पत्नी मैं हूं, फलस्वरूप ज़मीन को लेकर बिवाद इतना बढ़ गया कि मेरे सौतेले बेटे ने मेरे पति को चार गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।। वही गोविंद यादव ने बताया कि मेरा पुत्र दो शादी किया था। उसने बताया कि जमीन बिवाद को लेकर मामला तुल पकड़ लिया,और खलिहान में ही बातचीत हो रहा था कि अचानक राजू के पुत्र सन्नी कुमार आया और राजू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया, जिसमें राजू को चार गोली लगी, जिसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डाक्टरों ने पी एम सी एच रेफर कर दिया है।


वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सुचना प्राप्त होते ही मौके पर घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए घायल को तत्काल सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने पी एम सी एच रेफर कर दिया गया है। वही उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है, फिर भी अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु छापामारी जारी है।