
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
सहारनपुर जनपद के ग्राम सोना अर्जुनपुर में शुक्रवार रात 2:00 से 12 घंटे बिजली गुल अधिक समय से बिजली गुल रहने के कारण ग्राम सोना अर्जुनपुर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। घरों में मोटर ने चलने के कारण लोग पीने के पानी तक को तरस गए। पानी और बिजली ने होने के कारण महिलाएं घरों में खाना भी नहीं बन पाया। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से दुकानों में कामकाज ठप रहा। बिना बिजली के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मामले को लेकर बिजली विभाग के अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि लाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण आपूर्ति बंद हुई है। कर्मचारी लगातार मरम्मत करने में लगे हुए हैं। जल्दी ही लाइन ठीक करने का आश्वासन दिया। कई घंटे के बाद बिजली ने ठीक न होने के कारण नागरिकों में आक्रोश देखने को मिला। नागरिकों का कहना है कि आए दिन बिजली कट जाती है। और हमें समस्याओं से झूझना पड़ता है।
