पटना में वैदिक गणित के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन।

Breaking news बिहार

बिक्कु कुमार

पटना में वैदिक गणित के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की दृष्टि से मंगलवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो, बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी से डॉ विजय कुमार, विद्या भारती श्री नकुल कुमार शर्मा तथा रामचंद्र आर्य, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से प्रो अरुण कुमार सिंह तथा डॉ संदीप सागर, प्रो कृष्णनंदन सिंह, प्रो रिमझिम, प्रो विकास कुमार और श्री रणधीर कुमार उपस्थित थे। इस दौरान सर्वसम्मति से 6–7 जुलाई को ए एन कॉलेज पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी, विद्या भारती एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वाधान में वैदिक गणित का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने निर्णय लिया गया। इस सम्मेलन की सफलता हेतु एक कार्यालय की स्थापना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय परिसर में की गई।