जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के पी0पी0एम0 स्कूल राजा बाजार जहानाबाद में स्वयं सेवी स॑स्था ज्योती के द्वारा सेमिनार एवं मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष डॉ0 एस0 के0 सुनील ने किया। सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने मतदाता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
स्कूल के अध्यक्ष डॉ0 एस0 के 0 सुनील ने अपने संबोधन में कहा कि आपका एक मत देश को नई दिशा दे सकता है, आपको उज्जवल भविष्य दे सकता है और समृद्ध व ख़ुशहाल जीवन दे सकता है।इसलिए अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें और विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत को आगे बढ़ाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और दूसरे को मतदान के लिए प्रेरित करें। स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन शर्मा ने कहा कि दबाव में किए गए मतदाता से किसी योग्य प्रतिनिधि का चुनाव संभव नहीं है।इसलिए यदि देश की बागडोर एक योग्य, कर्मठ व ईमानदार व्यक्ति के हाथ में देना चाहते हैं तो स्वविवेक से मतदान करें ताकि आपके देश की एक अलग पहचान हो इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान से प्रेरित एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाया साथ में प्रेरित करनेवाले स्लोंगन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष प्राचार्य शिक्षकगण के अलावा अन्य गण्मान्य लोग मौजूद थे।