बिजली विभाग की लापरवाही से से एक महिला की हुई मौत।

Breaking news

घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव बिगहा की। 11000 हजार वोल्ट के तार गिरे रहने से हुआ हादसा।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला को ख़मियाज़ा भुगतना पड़ा। बताया जाता है कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव बिगहा निवासी जयका॑त कुमार की पत्नी ममता देवी पशु के लिए बधार से हरा चारा लाने गई थी। वही बधार में 11000 हजार वोल्ट वाली तार गिरा हुआ था,पर॑तु महिला गिरा हुआ तार देख नहीं पाई, फलस्वरूप महिला बिजली की तार के चपेटे में आ गई,और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही मृतक महिला की पति जयका॑त कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी ममता देवी पशु के लिए बधार से हरा चारा लाने के लिए गई थी,कि बधार में 11000 हजार वोल्ट वाली तार गिरा हुआ था, जिससे मेरी पत्नी शायद देख नहीं पाई। उसने बताया कि गांव के ही कुछ महिला बधार में गई थी, तथा मेरी पत्नी को गिरा हुआ देख शोर मचाई।शोर की आवाज पर ग्रामीण दौड़कर आये तथा और किसी तरह लाइन काटा गया, तब तक मेरी पत्नी की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के फलस्वरूप मेरी पत्नी की मौत हुई है। वही घटना के उपरांत परिजनों के बीच चित्कार मचा हुआ है,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।‌