शराब तस्करी की योजना नाकाम, 145 लीटर शराब सहित एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

Breaking news बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

पुलिस टीम लगातार शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज पुलिस ने शराब तस्करी की योजना को नाकाम करते हुए एक शराब तस्कर को दबोच लिया। जिसके पास से 145 लीटर शराब बरामद किया है। इस संबंध में बताया गया है कि 19 मार्च को शराब से संबंधित प्राप्त गुप्त सूचना और सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार सदर एक के सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में मोतिहारी नगर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर नगर थानाक्षेत्र के बेलबनवा से देसी चुलाई शराब 45 लीटर एवं लोहारपट्टी से नेपाली शराब-78 लीटर और केन बियर 22 लीटर कुल मिलाकर 145 लीटर शराब बरामद करते हुए एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में नगर थाना मोतिहारी में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार महिला तस्कर की पहचान नगर थाना क्षेत्र की मीरा देवी के रूप में हुई है‌। छापामारी दल का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी कर रहे थे। उनके साथ नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, पु०अ०नि० श्रीराम राम, पु०अ०नि० जब्बार हुसैन, पु०अ०नि० उमाशंकर पाठक, परि०पु०अ०नि० करन सिंह सहित नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी एवं नशीले पदार्थों के रोकथाम के लिए मोतिहारी पुलिस प्रतिबद्ध है।