मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मोतिहारी पुलिस के मास्टर ट्रेनरों ने चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षणक) सह-नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण, बिहार, पटना के पत्र के आलोक में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के निर्देशण में मोतिहारी पुलिस केन्द्र स्थित सभागार कक्ष में बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए मास्टर ट्रेनरों ने चार दिवसीय (17 से दिनांक 20 मार्च 2024 तक) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुलिस हस्तक के अनुसार प्रशिक्षण दिया।