वार॑टी सहित पांच अभियुक्त को शकूराबाद पुलिस ने किया गिरफतार, भेजा जेल।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -शकूराबाद थाना की पुलिस ने बीते रात्रि छापामारी कर न्यायालय से निर्गत वार॑टी सहित प्राथमिकी अभियुक्त सहित पांच को गिरफतार किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बीते रात्रि शकूराबाद थाना की पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान में पांच अभियुक्तों को गिरफतार किया।
वहीं थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शाती व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बीते रात्रि विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी के क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम खैरुचक के प्राथमिकी अभियुक्त जितेन्द्र पासवान,वृक्ष पासवान एवं शम्भू पासवान को गिरफतार किया गया। वहीं न्यायालय से निर्गत वार॑टी खैरुचक निवासी नागमणि पासवान एवं पृजपुरा निवासी हरेंद्र यादव को गिरफतार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जहानाबाद भेज दिया गया है।