
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
आजाद समाज पार्टी के नेता नगर पंचायत चैयरमेन पति अफजाल खान मौलाना असद के भांजें की शादी में नौगांवा सादात पहुंचकर दुल्हा-दुल्हन को आशिर्वाद लिया।
शादी की विशेषता यह रही कि शादी नानौता से सैकड़ों किलोमीटर दूरी पर भले ही हो लेकिन जव्वार हुसैन द्वारा तैयार खानों के व्यंजनों मे नानौता की खुशबू बरकरार रखी गई।
मौलाना असद ने कहा कि अफजाल चैयरमेन की लोकप्रियता का यही कारण है अपने समर्थकों के सुख-दुख में सैकड़ों किलोमीटर भी पहुंच जाते हैं।
इस अवसर पर व्यापारी नेता सलमान मलिक, राजसिंह माजरा,
