
नवादा जिले के कादिरगंज, शादीपुर हॉल्ट स्थित संस्कार इंटरनेशनल कॉन्सेप्ट स्कूल में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवादा एसडीओ अमित अनुराग एवं नवादा एसडीपीओ हुलास कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । इस कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में एनुअल स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं स्कूल में प्रत्येक क्लास में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को तीन छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। स्कूल के फाउंडर श्री बैद्यनाथ प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत एवं सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य बनमाला ने सभी छात्रों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने एवं देश का नाम रोशन करने की नसीहत दी ।स्कूल की उप प्राचार्य निशु भारती ने अंत में सभी अभिभावकों को बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर खेल में भाग लेने की सलाह दी। कार्यक्रम मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल बोहरा अलखदेव प्रसाद, श्री दिलीप पांडे ,रितेश कुमार गुलशन कुमार, प्रहलाद कुमार, मनीष कुमार, बैंक प्रबंधक मुकेश कुमार ,राकेश कुमार राजेश कुमार मुरारी, यशवंत सिन्हा भी मौजूद रहे।
