
इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं । उन्होंने दुर्घटना के कारणों पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर से दुर्घटना कोई प्राकृतिक नहीं है बल्कि बालू के अवैध खनन और चोरी से संबद्ध है । उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से बात कर निर्देश दिया कि घटना की पूरी पड़ताल की जाए और इसके लिए दोषी जो भी हो उसे शख्त से शख्त सजा दिलाई जाय । उन्होंने स्थानीय विधायक विभा देवी से भी अपील की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा सत्र में इस मामला को उठाएं ताकि दोषी को कानूनी सजा दिलवाई जा सके । उन्होंने परिजनों को धैर्य धारण कर इस विपत्ति से जूझने की प्रेरणा दी ।

