
इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनके दीर्घायु होने की भगवान से प्रार्थना की।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को भईया दूज पर्व के अवसर पर बहनों ने सुबह से ही उपवास रखा और कहानी सुनने के बाद अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की भगवान से कामना की। पर्व को लेकर सुबह से ही घरों में उत्सव का माहौल देखने को मिला। बहनों ने पारंपरिक रूप से पूजा की थाली सजाई और भाइयों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर उनकी आरती उतारी। इस अवसर पर भाइयों ने भी अपनी बहनों को प्रेम स्वरूप उपहार दिए।भैया दूज के मौके पर बाजारों में भी काफी चहल-पहल रही। परिवारों ने एक साथ मिलकर इस पारंपरिक त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई भी अपनी बहनों के घर जाने के लिए अपने निजी वाहनों व अन्य साधनों से भीड़ से होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए अथक प्रयास करते नजर आए।
