
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -कुर्था,जन शिक्षण संस्थान में कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित हेल्पर वायरमैन एवं असिस्टेंट एंब्रॉयडरी का परीक्षा संपन्न हुआ।, कूर्था प्रखंड के न्यू मुबारकपुर एरिया में हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान में परीक्षा आयोजित की गईं थीं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयकुमार एवं चौबे जी द्वारा परीक्षा का देखरेख में संपन्न हुआ। इस परीक्षा में 20 महिला एवं 20 पुरुष प्रतिभागी शामिल हुए ।प्रखंड अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी ,अनुदेशिका निधि कुमारी ,अमरजीत कुमार ,सुनीता कुमारी ,रेणु देवी, सहेंद्र कुमार एवं अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। संस्था के निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि यह संस्था गरीबों के उत्थान के लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है। जो राशि के अभाव में प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर पाते हैं, उनके लिए संस्था के द्वारा सहयोग भी करने के लिए तैयार रहती है, एवं प्रतिभागियों को नियोजन मेला में नियोजित करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य होता है। बाॅस टोकरी बनाने की प्रशिक्षण का भी परीक्षा संपन्न किया गया, जीसके प्रशिक्षकाअमरजीत कुमार ने बताया कि इस योजना के लिए भी 20 महिला प्रतिभागी एवं 20 पुरुष प्रतिभागी ने भी भाग लिया।
