रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक जमील फोरमैन ने अपनी वर्षों की परंपरा को क़ायम रखते हुए

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक जमील फोरमैन ने अपनी वर्षों की परंपरा को क़ायम रखते हुए भैया दूज पर हिन्दू बहनों के घर पहुँच कर जहां उपहार भेंट किए वहीं हिन्दू बहनों ने भी उनके माथे पर तिलक लगाकर की लंबी आयु और खुशहाली की भगवान से प्रार्थना की।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


नगर व क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम एकता के रूप में प्रसिद्ध जमील फोरमैन ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी भैया दूज के पावन पर्व पर अंजू गुप्ता,
शिवानी, रूसी,
पिंकी,सोनिया,किरण आदि हिन्दू बहनों के घर पहुँच कर उन्हें उपहार दिए और गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल पेश की।बहनों ने भी अपने भाई जमील फोरमैन की लंबी उम्र और खुशहाली की दुआएं की।बहनों ने कहा कि जमील फोरमैन भाई के आने से हमारी खुशियां बढ़ जाती हैं। वरिष्ठ समाजसेवी जमील फोरमैन ने कहा कि पिछले 21 वर्षों से वह रक्षा बंधन,भैया दूज और ईद पर अपनी हिन्दू बहनों के घर जाते हैं और उनका हक़ और अपना फ़र्ज़ अदा करते हैं।उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों को मानने वाले प्यार से एक साथ रहते हैं यह हमारे देश की खासियत है और यही हमारे देश को महान बनाती है।जमील फोरमैन ने कहा कि वह आजीवन इन रिश्तों को निभाएँगे।