रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल की घटना का खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



इस मामले में वादी अशोक पुत्र लाल्ला निवासी दल्हेड़ी थाना बड़गांव की तहरीर पर मुकदमा संख्या 604/2025, धारा 303(2) BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तहरीर में बताया गया था कि 8 दिसंबर को मेडिग्राम अस्पताल के बाहर खड़ी स्प्लेंडर प्लस (हीरो मोटोकॉर्प) मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
इसी क्रम में 9 दिसंबर की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ग्राम घसौती के निकट मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रजवाहे वाले रास्ते पर घसौती से लगभग 200 मीटर पहले घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को करीब रात 8:30 बजे दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निखिल कुमार पुत्र बीर सिंह आशीष कुमार पुत्र बिल्लू, दोनों निवासी ग्राम घसौती, थाना रामपुर मनिहारान के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया।