
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार को मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी आशीष तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी राधेश्याम यादव के निर्देशन में एंटी रोमियो टीम द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं का उज्ज्वल भविष्य पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयी उम्र वह समय है जब सही और गलत के बीच किया गया चयन जीवन की दिशा तय करता है। ऐसे में नशे, हिंसा और असुरक्षित व्यवहार से दूरी रखना अत्यंत आवश्यक है।

नशा छोड़ो, सुरक्षित जीवन अपनाओ यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है, यह संदेश देते हुए एसएचओ राधेश्याम यादव ने छात्रों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध, गलत या आपत्तिजनक व्यवहार की जानकारी तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 1090, 112 या नजदीकी थाने पर दें। उन्होंने कहा कि अपराध केवल कानून से नहीं, बल्कि जागरूकता के माध्यम से अधिक प्रभावी ढंग से रोके जा सकते हैं। कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम इंचार्ज एसआई देवेंद्र सिंह ने नशे के दुष्प्रभावों पर अत्यंत प्रभावशाली प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि नशा सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक विनाशकारी जाल है, जो युवा पीढ़ी को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर देता है। उन्होंने चेतावनी दी कि नशा दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है यह पढ़ाई, करियर और परिवार को प्रभावित करता है इस दौरान स्कूल प्राचार्य शालू भूर्यान प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान मौजूद रहे।
