सहारनपुर के नानौता में पत्रकार अंकुर जैन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार


पत्रकार अंकुर जैन के निधन की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग और पत्रकार बंधुओं में शोक व्याप्त हो गया। सभी ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह काका और तहसील अध्यक्ष कुशलपाल चौधरी ने बताया कि अंकुर जैन ‘अमर भारती’ समाचार पत्र के जिला प्रभारी थे। वे सामाजिक और जनहित से जुड ़ े मुद्दों को उठान े में सक्रिय रहते थे। उनका सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व सभी को प्रभावित करता था।

पत्रकार अंकुर जैन का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंच े और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
शोक व्यक्त करने वालों में चेयरमैन पति अफज़ाल खान, पूर्व प्रधान बिजेंद्र त्यागी, प्राचार्य डॉ. प्रविंद्र कुमार, राजीव नामदेव, दर्शनलाल, अश्वनी बालियान, चौधरी कुशल पाल, डॉ. पारस पंवार, पत्रकार सरदार अरविंदर सिंह, दिलशाद राणा, फैय्याज अली, अरविंद सिसोदिया, दिनेश पुंडीर, दीपक मित्तल, विशाल शर्मा, शाह अब्बास जैदी, सुमित टपरानिया, सतीश रोहिला और मनोज तोमर आदि शामिल रहे।