रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/चार दिन पहले एक पत्रकार पर कुछ लोगों द्वारा अचानक किये गए हमले की घटना में पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/चार दिन पहले एक पत्रकार पर कुछ लोगों द्वारा अचानक किये गए हमले की घटना में पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बता दें कि है 28.12.25 को समय रात्रि 7:15 बजे विकास गुप्ता उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सीताराम जाति अग्रवाल निवासी मोहल्ला कायस्तान कस्बा थाना रामपुर मनिहारान द्वारा थाना रामपुर मनिहारान पर
मु0अ0सं0 642/25
धारा- 109, 115(2), 351(3), बनाम (1) रविंदर पुत्र बिशम्भर (2) अरुण पुत्र रविंदर (3) अभिषेक पुत्र रविंदर निवासीगण ग्राम जगरोली थाना रामपुर मनिहारान
पंजीकृत कराते हुए आरोपित किया है कि प्रार्थी का भाई धर्मेश गुप्ता उम्र 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सीताराम गुप्ता निवासी मोहल्ला
कायस्थान कस्बा थाना रामपुर मनिहारान दैनिक समाचार पत्र का पत्रकार है दिनांक 26.12.25 को वह समाचार संकलन करने के लिए गांव जगरोली गया था जहां से वापस लौटते समय धर्मेश गुप्ता मुख्य सड़क पर रुककर फोन पर किसी से बात कर रहा था कि अचानक पीछे से आकर उक्त तीनों रविंद्र, अरुण, अभिषेक, ने जान से मारने की नीयत से लोहे की रोड,सरिया, लाठी डंडों से हमला कर दिया और कहने लगे धर्मेश आज तुझे जान से मार देंगे तू मेरे मुकदमे में मेरी सौतेली मां का साथ दे रहा है तुझे मारने के बाद सौतेली मां श्यामो को भी मार देंगे। धर्मेश पर हमले के दौरान उसके चिल्लाने पर राहुल पुत्र विशम्भर, रीता पुत्री विशम्भर निवासी ग्राम जगरौली थाना रामपुर मनिहारान आए और उन्होंने धर्मेश को बचाया हमलावर जाते समय पुंन: जान से मारने की धमकी देकर गए हैं धर्मेश को घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मनिहारान लाया गया जहां से उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया हमले में धर्मेश के सीधे हाथ की दो हड्डी व सीधे पैर के घुटने के निकट की हड्डी टूट गई जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।