
कमालपुर बकड़ौली गांव निवासी एक मजदूर युवक की रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट मे ं आन े से मृत्यु हो गई। युवक खेत में काम करने के दौरान धूप सेंकने के लिए पटरी पर बैठा था।
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
मृतक की पहचान 35 वर्षीय अंकित पुत्र कंवरपाल के रूप में हुई है, जो ग्राम बकड़ौली का निवासी था। अंकित गांव के पास पाण्डोखेड़ी और बकड़ौली के जंगल में किसान अजीत पुत्र अमर सिंह के खेत मे ं मजदूरी कर रहा था।
काम के दौरान अंकित रेलवे पटरी पर धूप सेंकने के लिए बैठ गया। इसी दौरान शामली की ओर से सहारनपुर जा रही एक ट्रेन की चपेट मे ं आन े से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और अंकित के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में
लिया।
