“ग्रामीण बिहार में छात्र बने मानवाधिकार जागरूकता के अग्रदूत ।

Breaking news News बिहार



गाँव से दुनिया तक मानवाधिकार सबके लिए -शकील अहमद काकवी

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के कायनात इंटरनेशनल स्कूल में विश्व मानवाधिकार दिवस जागरूकता कार्यक्रम 2025 का आयोजन कायनात फाउंडेशन और जामिया कायनात द्वारा संयुक्त रूप से विश्व मानवाधिकार दिवस जागरूकता कार्यक्रम 2025 का आयोजन कायनात नगर, काको में किया गया। इस वर्ष विश्व मानवाधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के महत्व को पुनर्स्मरण कराना और मानव गरिमा एवं न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना था । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. प्रीति, आईएएस, डीडीसी, जहानाबाद ने यूडीएचआर बैनर पर हस्ताक्षर कर किया। उन्होंने स्कूल के वरिष्ठ छात्रों द्वारा तैयार यूडीएचआर के अनुच्छेद 1 से 30 के प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जामिया कायनात के छात्रों द्वारा मानवाधिकार विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई तथा कैफ अशरफ द्वारा ग्रामीण शिविर का संचालन किया गया। स्कूल के छात्रों द्वारा वैज्ञानिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किए गए । अपने संबोधन में डॉ. प्रीति ने ग्रामीण बच्चों में सामाजिक उत्तरदायित्व विकसित करने के लिए कायनात इंटरनेशनल स्कूल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व पर बल देते हुए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के योगदान की प्रशंसा की, जिसका नेतृत्व हरी शंकर, कमिश्नर, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनाब इर्शादुल्लाह, चेयरमैन सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जमीनी स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कायनात इंटरनेशनल स्कूल की प्रशंसा की। उन्होंने बिहार के प्रत्येक गांव में ऐसे ही विद्यालयों की आवश्यकता पर बल दिया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अतिथियों का स्वागत करते हुए शकील अहमद काकवी ने कहा, हम नई पीढ़ी को शुरू से ही मानव के अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत करा रहे हैं। कायनात इंटरनेशनल स्कूल केवल एक संस्था नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण और न्यायपूर्ण साक्षर समाज बनाने का एक मिशन है। छात्रों ने ओल्ड एज होम, स्वच्छता की जिम्मेदारी, हील द वर्ल्ड, और वी आर वन जैसे सामाजिक विषयों पर स्किट प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक और समुदाय के प्रमुख उपस्थित रहे।