छापेमारी अभियान में छह कार्टन विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

Breaking news बिहार

अरवल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पाठकचक गांव में विदेशी शराब का धंधा किया जा रहा है l बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पुआल में छुपा कर रखी एवं बेची जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया l इस टीम में करपी थानाध्यक्ष उमेश राम, सहायक अवर निरीक्षक सुजीत कुमार एवं करपी थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर टीम के द्वारा कार्रवाई शुरू की गयी. पाठक चक गांव में पहुंचकर पुलिस ने ने छापेमारी शुरू की तो पुआल के नीचे छुपा कर रखी हुई छह कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. करपी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करती हुई डीएसपी कृति कमल ने बताई कि छापामारी के बाद जब शराब की गिनती की गयी तो व्हिस्की ब्रांडेड है शराब 74 बोतल निकली. 750 एमएल के 74 बोतल में कुल 55.5 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया तथा धंधे में लिप्त पाठकचक निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तारी हुई *शराब की जानकारी देती डीएसपी* पुलिस उपाधीक्षक बताई कि पूछताछ के बाद अहम सुराग मिली है, जिसके आधार पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. इसके फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है. यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब का निर्माण कहाँ किया जा रहा . बरामद शराब के बोतल पर मेड इन गोवा तथा फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ है. पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार बिहार में शराब पीने एवं बेचने पर पूरी तरह पाबंदी लगी

शराब की जानकारी देती डीएसपी

पुलिस उपाधीक्षक बताई कि पूछताछ के बाद अहम सुराग मिली है, जिसके आधार पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. इसके फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है. यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब का निर्माण कहाँ किया जा रहा . बरामद शराब के बोतल पर मेड इन गोवा तथा फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ है. पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार बिहार में शराब पीने एवं बेचने पर पूरी तरह पाबंदी लगी